नोएडा। जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, नोएडा में अध्ययनरत कक्षा 12 की छात्रा प्रकृति शर्मा ने तलवारबाजी में फिर से अपने विद्यालय और राज्य का नाम रोशन कर परचम लहराया। हाल ही में खेलो इंडिया की राष्ट्रीय रैंकिंग प्रतियोगिता केरल के कोच्चि में 15-18 मार्च को सम्पन्न हुई, जिसमें प्रकृति ने U-17 (कैडेट) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर न सिर्फ़ अपने राष्ट्रीय चैंपियन के खिताब को बरकरार रखा बल्कि साथ ही U-20 (जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त किया।
इसके साथ ही वे अप्रैल माह में चीन में आयोजित होने वाली U-17 (कैडेट) फैंसिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025, में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिसके लिए वर्तमान में ASI वे (Army sports institute) पूना, महाराष्ट्र में एडवांस ट्रेनिंग ले रही हैं।
प्रकृति पिछले पाँच वर्षों से नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NSNIS), पटियाला में राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण (SAI) के 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्रकृति अपने खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रहती हैं। उन्होंने कक्षा 10 की बोर्ड पारीक्षा में 93% अंक प्राप्त किए हैं और वर्तमान में वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत हैं। वे खेल और पढ़ाई के साथ ही अंग्रेजी में कविताएँ लिखने का भी शौक रखती हैं। उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।
0 टिप्पणियाँ