मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा : स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार वर्मा ने समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार से मुलाकात की। यह बैठक एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखी जा रही है, जिसमें समाज की जमीनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रखा गया।
रामकुमार वर्मा ने स्वर्णकार समाज के सामने आ रही प्रमुख समस्याओं जैसे सामाजिक उत्थान, आरक्षण की मांग, स्वरोजगार के अवसर, शिक्षा में सहयोग तथा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आ रही दिक्कतों की जानकारी डीएम को दी। उन्होंने बताया कि समाज के कई युवक स्वरोजगार के लिए सक्षम हैं, लेकिन उन्हें प्रशासनिक सहयोग और योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती जिससे वे पीछे रह जाते हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पूरी गंभीरता से सभी बातों को सुना और आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा इन समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने समाज के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, शिक्षा में मदद पहुंचाने तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने का भरोसा दिया।
रामकुमार वर्मा ने डीएम का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल समाज को मजबूती प्रदान करेगी और आने वाले समय में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की भी अपील की।
0 टिप्पणियाँ