-->

दुजाना में भाजपा स्थापना दिवस पर भव्य स्वागत समारोह, सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर हुए भावुक!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दादरी। गौतमबुद्ध नगर जनपद के ग्राम दुजाना स्थित बाबा फ़ार्म में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाल ही में निर्वाचित जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा और पार्षद अनिल नागर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया ने की।

इस विशेष आयोजन का नेतृत्व दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया। कार्यक्रम में एमएलसी सदस्य श्री चंद शर्मा, पूर्व विधायक सतबीर गुर्जर समेत भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

इस अवसर पर दुजाना नागर क्लब की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन माननीय अजीत नागर द्वारा किया गया, जिनकी प्रस्तुति और प्रबंधन की सभी ने प्रशंसा की।

कार्यक्रम में हरेन्द्र नागर, जो कि भाजपा के ओबीसी क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं, एवं जितेन्द्र नागर बाबा की भी उपस्थिति रही। सभी नेताओं का स्वागत फूल मालाओं और पारंपरिक अंदाज में किया गया।

अपने सम्बोधन में सांसद महेश शर्मा भावुक होते हुए बोले, “अगर मुझे अपने समाज के लिए चमड़ी की जूती बनानी पड़ी तो भी मैं तैयार हूं। मैं जीवन भर अपने समाज का ऋणी रहूंगा।” इस बयान ने उपस्थित जनसमूह में भावनात्मक ऊर्जा भर दी और तालियों की गूंज से माहौल गूंज उठा।

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी अपने सम्बोधन में कहा, “दुजाना और दादी शक्ति से मेरा पुराना नाता है। मैं तो जनता के बीच का बेटा हूं। जो भी मांगें कार्यक्रम में रखी गई हैं, विशेष रूप से सुनपुरा से बादलपुर और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल तक 60 मीटर रोड के निर्माण की, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हाइटेक सिटी से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में तेजपाल नागर ने अजीत नागर के सफल मंच संचालन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल पार्टी की जड़ें मज़बूत होती हैं बल्कि समाज में एकजुटता का संदेश भी जाता है।

कुल मिलाकर यह कार्यक्रम न केवल भाजपा की स्थापना दिवस की गरिमा को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास और समाजिक समरसता को लेकर आशाएं भी प्रबल हुई हैं। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हरेंद्र की पार्टी द्वारा किया गया, कार्यक्रमक को सफल बनाने नागर क्लब के  वरिष्ठ सदस्य विजय नागर एडवोकेट, किरणपाल नागर, इन्द्र नागर, संजीव नागर, ईश्वर शर्मा , मोनू भगत जी, अजेन्द्र नागर,सुनिल नागर बाबा, अनिल नागर, अनिल नागर वरिष्ठ किसान नेता मितल नागर और कर्मवीर आर्य दर्जनों नागर क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ