रामानन्द तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
नई दिल्ली, 5 अप्रैल 2025 – संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के पारित होने के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा एवं संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने आज संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष और वरिष्ठ सांसद माननीय श्री जगदंबिका पाल से उनके दिल्ली स्थित सांसद आवास पर भेंट कर उन्हें माला, पटका, पुष्पगुच्छ और अपनी लिखी पुस्तक "वैदिक चिंतन में मानव मूल्य सेवा भाव" भेंट कर सम्मानित किया।
स्वामी चक्रपाणि जी ने कहा कि यह विधेयक राष्ट्रहित, न्याय और सामाजिक संतुलन की दिशा में एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम है। उन्होंने इसे जनभावनाओं के अनुरूप संविधानिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की दिशा में बड़ा फैसला बताया।
स्वामी जी ने सांसद श्री पाल जी को एक औपचारिक अभिनंदन पत्र भी सौंपा जिसमें विधेयक के पारित होने में उनके निर्णायक योगदान और नेतृत्व के लिए विशेष प्रशंसा की गई।
जवाब में सांसद जगदंबिका पाल ने स्वामी जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने स्वामी जी के राष्ट्र और सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार और मार्गदर्शन जनसेवा की प्रेरणा हैं।
इस सम्मान समारोह में डॉ. एच.एन. शर्मा, श्री बालकिशन शर्मा, एडवोकेट नवीन जी सहित कई श्रद्धालु, समाजसेवी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ और मालाओं से सांसद श्री पाल जी का स्वागत किया।
यह भेंट राष्ट्रभक्ति, सनातन मूल्यों और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण की प्रतीक रही।
भारत माता की जय!
— अखिल भारत हिन्दू महासभा / संत महासभा
0 टिप्पणियाँ