-->

यमुना प्राधिकरण का नया केंद्रीय कार्यालय बनेगा विकास का प्रतीक

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

गौतमबुद्ध नगर: यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारीडॉक्टर अरुण वीर ने बताया कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का नया केंद्रीय कार्यालय अब आधुनिकता और नवाचार का प्रतीक बनकर उभर रहा है। सेक्टर-18, गौतम बुद्ध नगर में बनने वाली यह अत्याधुनिक बिल्डिंग अपने अनोखे आर्किटेक्चर और भव्य डिज़ाइन के कारण पहले ही सुर्खियों में है।

इस कार्यालय भवन की विशेष बात इसका अभिनव वास्तुशिल्प है, जिसमें ग्लास और स्टील का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है। सामने से देखने पर यह भवन एक विशाल और सशक्त संरचना के रूप में नज़र आता है, जो प्राधिकरण की सशक्त और पारदर्शी कार्यप्रणाली का प्रतीक है। इसकी छत पर बना गोलाकार सनशेड न केवल ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि इसे एक पर्यावरण अनुकूल इमारत भी बनाएगा।

इस केंद्रीय कार्यालय में प्राधिकरण के सभी प्रमुख विभागों को एक ही छत के नीचे लाया जाएगा, जिससे जनता को बेहतर और त्वरित सेवाएं मिल सकेंगी। भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम्स, और डिजिटल सेवा केंद्र भी होंगे, जो ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को मजबूती प्रदान करेंगे।

यह नया कार्यालय भवन न सिर्फ एक सरकारी दफ्तर होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास और प्रशासनिक प्रगति का भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ