बिजनौर, 27 अप्रैल 2025। हल्दौर डिग्री कॉलेज के सभा कक्ष में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बिजनौर द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय बैठक में नव निर्वाचित प्रदेश महामंत्री डॉ. नरेश पाल सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई।
बैठक में तहसील अध्यक्ष अवनीश शर्मा के नेतृत्व में डॉ. नरेश पाल सिंह को फूल मालाओं और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा, जिला महामंत्री मास्टर जितेंद्र कुमार, संगठन मंत्री मूलचंद चौधरी और कॉलेज प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार त्यागी का भी शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. नरेश पाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश महामंत्री का यह पद बिजनौर और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की एकता, निष्ठा और सक्रियता का प्रतीक है। उन्होंने संगठन को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। डॉ. सिंह ने कहा कि पत्रकारिता राष्ट्र का चौथा स्तंभ है और इसकी गरिमा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। निष्पक्ष और समाज हितैषी पत्रकारिता से ही राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।
उन्होंने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की तीव्र निंदा करते हुए निर्दोष सैलानियों की हत्या को मानवता के विरुद्ध अपराध बताया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा ने डॉ. नरेश पाल सिंह के प्रदेश महामंत्री बनने को संगठन के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और निष्पक्ष पत्रकारिता का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मास्टर जितेंद्र कुमार, शेख मोहम्मद आदिल, डॉक्टर प्रदीप दुबे, मास्टर राकेश कुमार, विनय मोहन शर्मा, प्रमोद मिश्रा, बृजेश चंद शर्मा, अमर द्विवेदी, अरुण कुमार उपाध्याय, कार्मेंद्र चौधरी सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किए।
समापन पर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और संगठन के वरिष्ठ सदस्यों के निधन पर मौन रखा गया। आयोजक अवनीश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ