-->

डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में काफी समय से लंबित मेट्रो प्रोजेक्ट क उठाया मुद्दा।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दिल्ली/नोएडा।  लोकसभा में क्षेत्र के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में काफी समय से लंबित मेट्रो प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया। इससे पहले भी माननीय सांसद डा. महेश शर्मा ने बिल्डर-बायर्स के मुद्दों को भी सदन में जोरदार तरीके से उठाया था जिससे काफी गति मिली थी और लोगों की रजिस्ट्री का कार्य भी शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश की शो विन्डो है एनसीआर का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। इसके अलावा कई प्रमुख बिन्दुओं के बारें में बताया जो इस प्रकार हैः
ऽ जेवर एयरपोर्ट जिसका संचालन जल्द ही माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमल द्वारा किया जाना प्रस्तावित है उसके विषय को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट जाने के लिए नोएडा कालिंदी कुंज यमुना के किनारे से ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट तक एक नेशनल हाईवे का निर्माण हो जिससे कि एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को जाम में ना फंसना पड़े और एयरपोर्ट आसानी से पहुंचा जा सकें।
ऽ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में परिवहन की कोई व्यवस्था नही है , निरंतर बढ़ती हुई आबादी और छात्रों की संख्या में इजाफा को देखते हुए यह मेट्रो लाइन जीवन रेखा में एक बड़ा बदलाव करेगी इसलिए इस कार्य को जल्द से जल्द पूण्ज्ञ्र कराया जायें।
ऽ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी कुछ गुणात्मक कार्य चल रहे हैं वह भी अगर समय से पूर्ण हो जाए तो जेवर एयरपोर्ट जाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट से भी जल्द से जल्द जेवर एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है जिससे गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्र को भी फायदा होगा

सांसद ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र, जहाँ मध्यम वर्गीय छात्र रहते है लगभग 8 लाख से अधिक की जनसंख्या वहां रहती है और शहर बसने के समय से इस विषय पर रखकर कि यहां मेट्रो आने वाली है इस शहर को बसाया गया था लेकिन आज 8 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है और अभी तक मेट्रो परियोजना की शुरुआत नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एम लोकेश से जानकारी प्राप्त की है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से का अंश भारत सरकार को दे चुका है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से अधिक समय से शहरी विकास मंत्रालय में यह फाइल लंबित है।

डॉ. महेश शर्मा जी ने शहरी विकास मंत्रालय से आग्रह किया कि वे तत्काल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो परियोजना पर कार्यवाही करें, क्योंकि यहां ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और विकास से संबंधित गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश का भी गौरव है, और प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में यह एयरपोर्ट लोकार्पण के लिए तैयार है। ऐसे में, 25 वर्ष पुरानी एक्सप्रेस वे की व्यवस्था को भी तुरंत चालू किया जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ