मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतम बुद्ध नगर: जनपद न्यायालय के ऐजिला जज अवनीश सक्सेना का प्रमोशन होने पर बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर द्वारा आयोजित एक विदाई समारोह में उनका भव्य स्वागत किया गया। अब वे इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायिक मूर्ति के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
इस सम्मान समारोह का आयोजन दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी, सचिव अजीत नागर एडवोकेट एवं कार्यकार्णी ने जिला जज अवनीश सक्सेना को स्मृति चिन्ह एवं माँ दुर्गा की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह की झलक देखने को मिली।
इस गरिमामय अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव अजीत नगर ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि श्री सक्सेना ने अपने कार्यकाल के दौरान न्यायालय में पारदर्शिता, त्वरित न्याय और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में न्यायालय परिसर में सकारात्मक माहौल और कुशल न्यायिक प्रक्रियाओं की मिसाल कायम हुई।
समारोह में कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया और श्री सक्सेना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाई कोर्ट में उनके योगदान से निश्चित रूप से प्रदेश की न्याय व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
यह कार्यक्रम न्यायिक गरिमा और अधिवक्ताओं के सम्मान का प्रतीक बनकर लंबे समय तक याद किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ