मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर अभिषेक शर्मा के सम्मान में बाबा फार्म हाउस दुजाना, जिला गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होने वाले स्वागत समारोह की तैयारियां पूरी गति पर हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था में सभी साथी उत्साह और ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं। कार्यक्रम के संयोजक नागर क्लब के चैयरमेन जितेन्द्र नागर उर्फ बाबा मा. अजीत नागर ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर महेश शर्मा (सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार) की उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना रही है। समारोह की अध्यक्षता माननीय शतेन्द्र शिशौदिया (अध्यक्ष पश्चिमी उ0प0 - भाजपा) करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में मा. तेजपाल नागर (विधायक, दादरी ग्रेटर नोएडा उ0प0), नरेन्द्र सिंह भाटी (सदस्य विधान परिषद उ0प0 व पूर्व कैबिनेट मंत्री 30प0 सरकार), श्रीचन्द शर्मा (सदस्य विधान परिषद उ0प0),अमित चौधरी (अध्यक्ष जिला पंचायत गौतमबुद्ध नगर उ0प0) और सतवीर गुर्जर (पूर्व विधायक दादरी उ0प0) शामिल रहेंगे।कार्यक्रम के पूर्व, आयोजकों ने कचेडा, अच्छैजा, बादलपुर और कल्दा जैसे गाँवों का दौरा किया। गाँवों में लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं को भी आयोजकों के समक्ष रखा। आयोजकों ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को उचित मंच पर उठाया जाएगा और समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। दौरे के दौरान ग्रामीणों में आयोजन को लेकर भारी उत्साह और जोश देखने को मिला। अब सभी की निगाहें आगामी स्वागत समारोह पर टिकी हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की उम्मीद है। नागर क्लब दुजाना, द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी आमंत्रितों का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारियां की जा रही हैं।
मिडिया सहयोगी - राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स
0 टिप्पणियाँ