-->

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद, समाजवादी पार्टी नेता ने की कार्रवाई की मांग

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र से एक नया मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता रामशरण नागर एडवोकेट ने प्रभारी निरीक्षक को पत्र लिखकर अमरेंद्र प्रताप सिंह नामक युवक के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

रामशरण नागर का आरोप है कि अमरेंद्र प्रताप सिंह, जो एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, भाजपा के समर्थन में भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है और समाजवादी पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। वीडियो में अमरेंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की प्रशंसा करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाता दिख रहा है।

नागर का कहना है कि यह वीडियो क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रहा है और इससे सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमरेंद्र के साथ कुछ अन्य व्यक्ति भी इस साजिश में शामिल हैं।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि कानून व्यवस्था व सामाजिक सौहार्द बना रहे। पत्र में संबंधित युवक की फेसबुक आईडी का उल्लेख भी किया गया है।

यह मामला राजनीतिक सरगर्मियों के बीच एक नया मोड़ ला सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ