कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।नोएडा, 1 अप्रैल 2025। नोएडा सेक्टर 81, सलारपुर स्थित त्रिवेदी कान्वेंट स्कूल ने अपने प्रथम स्थापना दिवस को भव्य वार्षिक महोत्सव के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर भाकियू जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अशोक भाटी रहे। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विशेष कार्यक्रमों से हुई। बच्चों ने हरियाणवी और राजस्थानी संस्कृति को दर्शाने के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत कीं। शिव-पार्वती की झांकी ने विशेष रूप से दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों और महिमा बंगारी के सुंदर संचालन की सराहना की। उन्होंने स्कूल प्रबंधक अतुल त्रिवेदी और पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नर्सरी से कक्षा 8 तक पढ़ाई में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया।
अपने संबोधन में अशोक भाटी ने कहा, “माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई के साथ खेलकूद और उनकी पसंद का भी ख्याल रखना चाहिए। जितना हो सके, बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक ज्ञान भी आवश्यक है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप सभी पढ़ाई और खेलकूद में प्रथम स्थान प्राप्त करें।”
स्कूल प्रबंधक अंकित त्रिवेदी ने वर्षभर की उपलब्धियां अतिथियों और अभिभावकों के सामने रखीं। इस अवसर पर विशेष अतिथियों में राकेश त्रिवेदी, जितेंद्र चौहान, राजेंद्र चौहान, इंद्रपाल सेंगर, विशेष नागर, अलका त्यागी, दिनेश गिरी, महेश यादव, मनोज कुमार, सुनील भाटी, दीपक भाटी और पार्थ गुर्जर शामिल रहे।
प्रबंधक अतुल त्रिवेदी और प्रिंसिपल धर्मेंद्र दुबे ने सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं, पुष्प गुच्छों, प्रतीक चिन्ह और श्री रामलला की प्रतिमा भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया।
0 टिप्पणियाँ