विशेष संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गुरूग्राम ।
गुरुग्राम: वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुरुग्राम में आयोजित मेगा जॉब फेयर-2025 में देशभर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस ऐतिहासिक जॉब फेयर में विभिन्न सेक्टरों की 90 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें एक्सेंचर, विप्रो, पेटीएम, कॉग्निजेंट, कृष्णा मारुति, एनएस3 टेक जैसी दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल थीं।
कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह लांबा के अनुसार, इस जॉब फेयर में करीब 5000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें से 3200 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। कंप्यूटर साइंस, मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, फाइनेंस, रियल एस्टेट, एचआर और बैंकिंग क्षेत्रों के लिए प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए गए।
दिल्ली-एनसीआर सहित राजस्थान, पंजाब, यूपी, बिहार जैसे राज्यों से आए छात्रों ने इस अवसर का लाभ उठाया। बीटेक, एमबीए, बीसीए, पॉलिटेक्निक जैसे विभिन्न कोर्सों के छात्र इसमें शामिल हुए। वर्ल्ड कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह ने कहा कि कॉलेज का उद्देश्य छात्रों को बेहतरीन प्लेसमेंट दिलाना है। उन्होंने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की असिस्टेंट डायरेक्टर श्रद्धा चौऋषिया को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।
यह मेगा जॉब फेयर ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
0 टिप्पणियाँ