दादरी,ग्रेटर नोएडा। दुजाना निवासी बॉबी सांवल की बेटी लक्ष्मी सांवल ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 88.4% अंको के साथ जिला गौतमबुद्ध नगर में 6 वाँ स्थान प्राप्त कर दुजाना गाँव व जिले का नाम रोशन किया है। इसी के साथ लक्ष्मी के भाई हिमान्शु ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में 85.8% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। बेटी की इस उपलब्धि पर संकल्प संस्था व विद्यालय के शिक्षकों ने लक्ष्मी के घर जाकर बेटी लक्ष्मी व बेटा हिमांशु व इनके पिता बॉबी व माता देववती को सम्मानित किया। संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर ने बताया कि दोनों मेधावी बच्चे गाँव के ही घनश्याम शर्मा मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे पढ़ते है। इनके पिता प्राइवेट नोकरी करते है और माता आशा कार्यकत्री है। शिक्षक किरेन्द्र नागर ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा मे मेहनत की जाय तो सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर,महासचिव अमित नागर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश खारी,सचिव आदेश नागर,प्रवक्ता राजेश नागर व घनश्याम शर्मा मेमोरियल पब्लिक स्कूल से वरिष्ठ शिक्षक मास्टर किरेन्द्र नागर, मास्टर सुधीर शर्मा व विद्यालय के निदेशक शुभम शर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ