-->

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, 506 छात्राओं को लगा टीका

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

नोएडा, 09 अप्रैल 2025: आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर-91 नोएडा में एचपीवी टीकाकरण अभियान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं, जिन्होंने रिबन काटकर अभियान का शुभारंभ किया।

राज्यपाल ने वैक्सीनेशन सेंटर और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, लैपटॉप, ट्राईसाइकिल, टूलकिट एवं टैबलेट वितरित किए। उन्होंने छात्राओं को वैक्सीनेशन किट भी सौंपी। आंगनबाड़ी एवं स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सीएसआर फंड को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयोग करने का आह्वान किया और टीकाकरण जैसे जनहितकारी अभियानों में उद्यमियों व समाजसेवियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बच्चों को अच्छे संस्कार देने और मोबाइल से दूर रखने की भी सलाह दी।

इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री, नरेंद्र भाटी एम एल सी, अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अभियान के अंतर्गत कुल 506 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी टीका लगाया गया।

कार्यक्रम का समापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ