राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता बिजनौर।
वाराणसी में सम्पन्न हुआ चुनाव।
बिजनौर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को वाराणसी में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रदेश महामंत्री पद पर डा,नरेशपाल सिंह सर्वाधिक 167 मत पाकर निर्वाचित हुए।
वाराणसी के सरदार वल्लभ भाई पटेल धर्मशाला में आयोजित चुनाव में अध्यक्ष पद पर महेंद्रनाथ सिंह 171, उपाध्यक्ष पद पर कैप्टन वीरेंद्र सिंह 193, रामनरेश चौहान 180,ओमप्रकाश 196,श्याम सुंदर पाराशर 88,महामंत्री पद पर डा.नरेशपाल सिंह फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र बिजनौर ब्यूरो चीफ को 167,
के ज़ी गुप्ता151,संजय द्विवेदी 216 मत पाकर विजयी घोषित हुए। इसके अलावा सचिव पद पर नागेश्वर सिंह,कोषाध्यक्ष पद पर छोटेलाल चौधरी, आडीटर पद पर हौसला प्रसाद द्विवेदी, संगठन मंत्री पद पर अजय कुमार भाटिया,सदस्य पद पर गजेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार राय,राम सुंदर यादव,रोहतास कुमार वर्मा एवं सुधाकर मिश्र निर्विरोध निर्वाचित हुए।
35 वर्षो में जिला कमेटी के प्रयास से पहली बार प.उ.प्र. को मिला प्रतिनिधित्व।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के गठन के 35 वर्षो में प्रदेश ईकाई में बिजनौर जिला कमेटी के संघर्षपूर्ण प्रयास से पहली बार पश्चिम उत्तर प्रदेश को प्रतिनिधित्व मिला है। प्रदेश समिति में महामंत्री पद पर डा.नरेशपाल सिंह के चुने जाने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को बल मिला है। नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री डा.नरेशपाल सिंह ने प्रदेश समिति और पश्चिम उत्तर प्रदेश के संगठन के सभी सदस्यों का साधूवाद करते हुए कहा कि उनके समर्थन से इस मुकाम तक पहुंचा हूं। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे पश्चिम उत्तर प्रदेश के पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत रहूंगा। चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हुए जिला डा,भानु प्रकाश वर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह,जिला संगठन मंत्री गुणवंत सिह राठौर,बिजनौर तहसील प्रभारी अवनीश शर्मा, नरेश फौजी,मूलचंद सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।
0 टिप्पणियाँ