मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा, 5 अप्रैल 2025 – ग्रेटर नोएडा स्थित भाटी फार्म हाउस पर गुर्जर समाज के प्रबुद्ध जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय समन्वय समिति के अध्यक्ष अनंतराम तंवर ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि गुजरात सरकार के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन झड़पिया रहे।
इस मौके पर वक्ताओं ने समाज के इतिहास, विशेषकर गुर्जर प्रतिहारों की अनदेखी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत की 23% जनसंख्या गुर्जर, पटेल, कुर्मी, पाटीदार और प्रतिहार वंश से संबंधित है, लेकिन इतिहास में इनके योगदान को नजरअंदाज़ किया गया।
बैठक में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गुर्जर यूनिवर्सिटी खोलने के प्रस्ताव पर विचार हुआ। इस ऐतिहासिक कदम को मजबूती तब मिली जब पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने अमरपुर दनकौर स्थित राव कासल स्कूल की 15 बीघा ज़मीन यूनिवर्सिटी के लिए दान करने की घोषणा की। उनकी इस उदारता के लिए सभी उपस्थितजनों ने उन्हें और उनकी धर्मपत्नी सरोज भाटी को पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
अशोक भाटी ने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी में बालक-बालिकाओं के लिए अलग कैंपस और हॉस्टल की सुविधा होगी, साथ ही समाज के युवाओं को कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में ऐसी और बैठकें होंगी तथा जल्द ही एक भव्य भूमि पूजन के साथ विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य शुरू होगा।
इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक और लौह पुरुष सरदार पटेल पर आधारित पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम में डीएसपी ज्ञानेंद्र अवाना, प्रोफेसर अरविंद पटेल, सतीश पटेल, राजपाल सिंह कसाना, टीटू पटेल, संजीव भाटी सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा, “आज से नोएडा में हरिश्चंद्र भाटी को दानवीर कर्ण के नाम से जाना जाएगा, जिन्होंने समाज के भविष्य को संवारने का कार्य किया है।”
0 टिप्पणियाँ