कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा, 16 अप्रैल 2025 – नोएडा विकास प्राधिकरण में सीईओ लोकेश एम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। बैठक में एसीईओ संजय खत्री, ओएसडी क्रांति शेखर सहित स्वास्थ्य, जल, प्लानिंग, और सिविल विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में किसानों की प्रमुख मांगों में सभी किसानों को एक समान 10% आवासीय प्लॉट देने, 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ, न्यायालय द्वारा स्वीकृत 5% प्लॉट नीति की बहाली, लंबित भूलेख एवं शिफ्टिंग प्लॉटों का शीघ्र आवंटन, और 1976-1997 के बीच बचे 2950 प्लॉटों का वितरण शामिल है।
इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु गांवों में अधिकारियों की नियमित विजिट, स्थानीय युवाओं को कंपनियों में 40% आरक्षण, पशुपालन के लिए डेयरी स्कीम, गांवों में बारात घर और श्मशान घाट निर्माण, सीमांकन कर पेरीफेरल तय करना और ककराला कंपनी द्वारा बंद रास्ते को खुलवाने जैसी मांगें प्रमुख रहीं।
सीईओ ने सभी मांगों पर जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। भाकियू ने चेतावनी दी कि यदि समयबद्ध समाधान नहीं हुआ, तो प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ