कमल प्रजापति संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स पूर्वी दिल्ली ।
पूर्वी दिल्ली, त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के चिल्ला गांव में नव निर्वाचित भाजपा विधायक रविकांत उज्जैनवाल का भव्य स्वागत किया गया। चिल्ला गांव की जन कल्याण समिति RWA ने अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जी का अभिनंदन करते हुए गांव की ।वर्षों पुरानी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता RWA अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने की, जबकि महासचिव एडवोकेट मोहन ने सभी पदाधिकारियों और उपस्थित गणमान्य नागरिकों का परिचय विधायक जी से कराया।
इस दौरान RWA अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने गांव की मूलभूत सुविधाओं की खस्ताहाल स्थिति पर विधायक का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, सीवर, श्मशान घाट और रैपिड मेट्रो में चिल्ला गांव का नाम जोड़ने जैसी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। वहीं RWA उपाध्यक्ष श्री पतराम ने EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से जुड़े मुद्दे उठाते हुए गांव के निवासियों की परेशानियों से अवगत कराया।
विधायक रविकांत उज्जैनवाल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर समस्या का हल निकाला जाएगा और संबंधित विभागों से चर्चा कर अटके हुए कार्यों को शीघ्र शुरू किया जाएगा। बिजली बिलों में आई बढ़ोतरी पर विधायक ने जानकारी दी कि यह पिछली सरकार द्वारा PPAC (पावर पर्चेज एडजस्टमेंट कॉस्ट) बढ़ाने के कारण हुआ है, जिसे 2.5% से बढ़ाकर 12.5% कर दिया गया था।
विधायक ने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है और जल्द ही सकारात्मक बदलाव दिखेंगे।
गांववासियों ने विधायक के संकल्प और समर्थन की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ