-->

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम विवाह महोत्सव

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता वाराणसी।

वाराणसी। श्री काशी सत्संग मंडल के तत्वावधान में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम परिसर में श्रीराम विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय हरि शुक्ला, जिला जज (MACT) गाजीपुर ने विशेष रूप से सहभागिता की। कथा परिसर में श्रद्धालु खचाखच भरे थे और महिलाएं मंगल विवाह गीत गा रही थीं।

इस दिव्य आयोजन में जगतगुरु सुरेशाचार्य जी ने वशिष्ठ मुनि और योग गुरु सूर्य उपासक चंद्रकांत बालाजी खड़के जी महाराज ने राजा दशरथ की भूमिका निभाई। बारातियों की टोली में भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए शामिल हुए। आठ पटाखों की गूंज के साथ हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

विशिष्ट अतिथि विकास गुप्ता, उपाध्यक्ष धार्मिक लीला कमेटी, नई दिल्ली भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। भक्तों को चांदी के सिक्के वितरित किए गए और सभी बारातियों को परंपरागत साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों और सेवा दल को भगवान का प्रसाद वितरित किया गया। 111 ब्राह्मणों को वस्त्र, दक्षिणा और भोजन कराया गया। आचार्य सूर्यलाल मिश्रा के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा संगीतमय मानस पाठ ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश पांडे, सर्वज्ञ मिश्रा, बनवारी लाल शर्मा, बृजेश उपाध्याय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ