-->

खैरपुर के युवक की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को हथियार सहित दबोचा

नरेशपाल सिंह ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।

बिजनौर – थाना क्षेत्र के गांव खैरपुर उर्फ प्रतापपुर निवासी 30 वर्षीय राहुल की सिसौना गांव में सोमवार रात हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा सोम प्रकाश की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

₹25000 लूटने का प्रयास, बीच-बचाव करने पर हमला

तहरीर के अनुसार, राहुल सोमवार रात चांदपुर से ₹25000 लेकर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह किसान सेवा सहकारी समिति सिसौना के पास पहुंचा, वहां मौजूद रजत और शुभम पर गांव सिसौना निवासी अतुल, राजू, बिट्टू और एक अज्ञात व्यक्ति हमला कर रहे थे। जब राहुल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। राजू ने पेंचकश से कई वार किए, जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शुभम और रजत गंभीर रूप से घायल हो गए।

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद, पुलिस की कार्रवाई जारी

थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों अतुल त्यागी, राजू, बिट्टू और एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी अतुल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ