-->

नागर क्लब दुजाना बना ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
JBM क्रिकेट क्लब पाली को फाइनल में दी रोमांचक शिकस्त

ग्रेटर नोएडा। भोगपुर स्थित JBS स्टेडियम में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को नागर क्लब दुजाना और JBM क्रिकेट क्लब पाली के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में नागर क्लब दुजाना ने मात्र 2 रन से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रदीप नागर को ‘मैन ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया गया।

22 फरवरी से प्रारंभ हुए इस टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। शानदार प्रदर्शन के दम पर पाली गांव की JBM क्रिकेट क्लब टीम उपविजेता बनी। विजेता टीम नागर क्लब दुजाना को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15,000 रुपये की धनराशि प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

नागर क्लब दुजाना की इस ऐतिहासिक जीत में संजीव नागर ठेकेदार का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने टीम को प्रायोजित किया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर शानदार रहा।

  • पहले राउंड में बंबावर को 32 रनों से हराया।
  • दूसरे राउंड में बामहेता को 6 विकेट से मात दी।
  • क्वार्टरफाइनल में चिपियाना को 3 विकेट से हराया।
  • सेमीफाइनल में चिठेड़ा को 97 रनों से शिकस्त दी।
  • फाइनल में JBM क्लब पाली को 2 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

टीम के उत्साहवर्धन के लिए बबलू नागर बाबा, ईश्वर चंद शर्मा, मा. तिलक नागर, राजू नागर दरोगा , संजीव नागर, कर्मवीर आर्य और सत्या नागर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स समाचार पत्र और दुजाना परिवार की ओर से विजेता टीम नागर क्लब दुजाना को हार्दिक शुभकामनाएं और भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दी गईं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ