-->

सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर आक्रोश!

नरेशपाल सिंह ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिजनौर ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

बिजनौर। वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। आज 12 मार्च 2025 को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई जनपद बिजनौर के जिलाध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर को सौंपा गया।

ज्ञापन में राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दिलाने, मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने तथा आश्रित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष अधिनियम बनाने पर भी जोर दिया गया।

डॉ. भानु प्रकाश वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है, लेकिन आज पत्रकारों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो पत्रकारों में असंतोष और भय का माहौल गहराता जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं हरियाणा/उत्तराखंड प्रभारी डॉ. नरेश पाल सिंह, नरेश भास्कर, अवनीश शर्मा, सरदार गुणवंत सिंह, इंदर सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह, मूलचंद चौधरी, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, बृजेश चंद्र शर्मा सहित दर्जनों पत्रकार व पदाधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. भानु प्रकाश वर्मा
जिला अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन
जनपद बिजनौर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ