-->

गोल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मे आईएएस गांव टीम रही विजयी, सिल्वर कप को प्रभात नमकीन ने जीता

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।

नोएडा! द अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट ने द्वारा बैटल एरीना राहुल यादव क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट स्पोर्ट्स लीग का फाइनल मैच आयोजित किया गया l जिसमें 2 रोमांचक क्रिकेट फाइनल मैच गोल्ड कप और सिल्वर कप हुआ l गोल्ड कप में आईएएस गांव की टीम ने पायल डायबिटिक केयर सेंटर फरीदाबाद सेवियर्स टीम पर 9 विकेट से जीत दर्ज की l इस रोमांचक मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन के लिए दीपक गुप्ता को मैन ऑफ द मैच, आशीष शाक्य को परफार्मर ऑफ द मैच, निशांत प्रजापति को फाइटर ऑफ द मैच और संजय शर्मा जोंटी ऑफ द मैच रहे l वही सिल्वर कप में प्रभात नमकीन की टीम ने वीबी इंटीरियर्स की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और बहुत ही रोचक मैच में 7 विकेट से विजयी हुई । जिसमे नकुल मौर्य को मैन ऑफ द मैच, आकाश सिंह  को परफार्मर ऑफ द मैच, हेमंत राणा को फाइटर ऑफ द मैच और बॉबी राजपूत को जोंटी ऑफ द मैच चुना गया l इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कुश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश नारायण सिंह कुशवाह और अतिथि शिव शरण कुशवाहा , लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा , प्रकृति फाउंडेशन के संस्थापक दिनेश कुशवाहा , प्रवतारोही पवन सैनी, दिग्विजय प्रियदर्शी , भुवनेश्वर कुशवाहा , कविता भगत , दशरथ प्रसाद , राजेंद्र कुशवाहा, ब्यूरो एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल पांडेय तथा हृदयानंद भगत की मौजूदगी ने इसे और भी शानदार बना दिया। राकेश भगत की अगुवाई में फाइनल मैच का उद्घाटन और समापन का मैनेजमेन्ट बेहतरीन तरीके से सम्पन्न हुआ । माता राम रती देवी मंदिर कृषक प्रयोगशाला के संस्थापक एवं समाजसेवी राजेंद्र सिंह कुशवाहा को मुख्य अतिथि द्वारा गोल्फ गुरु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया । प्रेसिडेंट भुवनेश्वर कुशवाहा ने सभी अतिथियो और स्पॉन्सर्स का धन्यवाद किया और इस मौके पर सभी समाज सेवियो को ट्रू हीरोज अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ