-->

गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकालने की मांग तेज, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

डा नरेशपाल सिंह ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।

बिजनौर/हीमपुर दीपा। मंगलवार को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री प्रभात यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजनौर में एकजुट होकर गंगा एक्सप्रेसवे को जिले से निकाले जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी जसजीत कौर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रभात यादव ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नजीबाबाद दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जनता से वादा किया था कि गंगा एक्सप्रेसवे को विदुर की तपोस्थली बिजनौर से निकाला जाएगा। इस आश्वासन से जनपद के लोगों में भारी उत्साह और उम्मीद जगी थी। अब जबकि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में इसे बिजनौर से जोड़ना बेहद जरूरी है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि गंगा एक्सप्रेसवे के जिले से होकर गुजरने से बिजनौर का विकास तेज होगा। व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष कार्तिक बालियान, विहिप विधि प्रमुख रवि ढाका एडवोकेट, रजनीश चौहान, तरुण त्यागी और आकाश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

गांव और शहर के लोग भी इस मांग का समर्थन कर रहे हैं और जल्द निर्णय की उम्मीद कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ