-->

ग्राम बम्बावड में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन, दादरी के विकास और गौरव का प्रतीक।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दादरी। कार्यक्रम संयोजक डाक्टर अशोक नागर ने बताया कि ग्राम बम्बावड, तहसील दादरी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रविवार प्रातः 10 बजे, आगमन क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय बन गया है। वीरांगना माँ पन्नाधाय की स्मृति में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति न केवल ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि दादरी क्षेत्र के विकास की नई राह भी प्रशस्त करेगी।

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और अन्य वरिष्ठ जनों की गरिमामयी मौजूदगी इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना रही है। गुर्जर समाज के लिए यह अवसर माँ पन्नाधाय जी के बलिदान और त्याग की गौरवगाथा को दोहराने का सौभाग्य लेकर आया है। कार्यक्रम में वीर माता के जीवन आदर्शों को समाज में पहुँचाने का प्रयास हो रहा है, जिससे नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, त्याग और बलिदान की प्रेरणा मिलेगी।

मुकेश नागर एडवोकेट वरिष्ठतम भाजपा नेता ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन से दादरी क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर की उपस्थिति दादरी की जनता के विकास से जुड़े मुद्दों को गति देने में सहायक सिद्ध होगी। ग्राम बम्बावड में होने वाला यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम का संदेश देने वाला एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

प्रमुख पुत्र श्यामेंद्र नागर ने बताया कि योजन को सफल बनाने में दादरी विधायक तेजपाल नागर, सुनील भाटी, राजे कसाना, नंदकिशोर विधायक, डा. अशोक नागर, श्यामेंदर प्रमुख पुत्र, सतीश नंबरदार, समिति बादलपुर, अरविंद प्रधान बादलपुर,उदय नागर दुजाना, राजेंद्र बादलपुर, भूपेंद्र मास्टर दुजाना, एडवोकेट राकेश नागर कुड़ीखेड़ा, डा. अरुण प्रदीप वैद्य बंबावड़, सुरेंद्र नागर कुड़ी खेड़ा भट्ठा वाले, अरुण नागर बीडीसी कुड़ी खेड़ा, रूपचंद नागर कनावनी, बालचंद बैसला मुरादनगर, हितेश नागर कुड़ीखेड़ा, संजय आकिलपुर, धर्मी प्रधान आकिलपुर, हेमू बंबावड़, एड. विकास नागर बंबावड़, ब्रह्म सिंह, अरविंद प्रधान कलदा, बाबूराम प्रधान कल्दा, जीतराम हवलदार प्रशांत जी कलदा, योगेंद्र प्रधान कलदा, राजेंद्र s/o भोलू बंबावड, बब्बल नागर s/o स्व. रामफल सिंह बंबावड, राजेश नागर बीडीसी बंबावड, कविन मुकद्दम s/o चरणसिंह बंबावड समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। माँ पन्नाधाय जी के बलिदान को स्मरण करते हुए यह आयोजन क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ