निर्देश त्यागी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बागपत।
बागपत जनपद के 'बली' गांव में दहेज एक अभिशाप निवारण समिति के तत्वावधान में एक आदर्श विवाह संपन्न हुआ, जिसमें दहेज व दिखावे की कुप्रथा को त्यागते हुए वर आकाश (निवासी खानपुर, दिल्ली) और वधू शिल्पी ने सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
इस विवाह में एडवोकेट सीमा चौधरी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दोनों परिवारों को मिलाने में सहायता की। विवाह समारोह में संगठन के संस्थापक आर्य सागर, विधिक सलाहकार एडवोकेट सीमा चौधरी, मास्टर मानवेंद्र भाटी सहित गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय के युवा पत्रकार बॉबी भाटी व विक्की भाटी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस विवाह को जागरूकता हेतु कवर किया।
जब दूल्हे से दहेज मुक्त विवाह की प्रेरणा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे प्रेरणा मेरी माता से मिली। उनकी इच्छा थी कि मैं अपने पुरुषार्थ से संसाधन जुटाऊं और दहेज न लूं। आज इस संकल्प को पूरा कर मुझे गर्व हो रहा है।"
इस अवसर पर संगठन द्वारा नवविवाहित दंपति को प्रशस्ति पत्र, सम्मान पटका और महर्षि दयानंद रचित ‘संस्कार विधि’ पुस्तक भेंट की गई। संगठन ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे आदर्श विवाहों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ