-->

अस्तौली धरना स्थल पर किसानों ने मनाई फूलों की होली, प्राधिकरण की वादाखिलाफी पर उठी आवाज़। अशोक भाटी

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा: 11 मार्च 2025 को अस्तौली डंपिंग ग्राउंड पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर होली मिलन एवं पंचायत का आयोजन हुआ। इस मौके पर किसानों ने फूलों की होली खेलकर एकजुटता का संदेश दिया। धरना पिछले 9 दिनों से चल रहा है, जिसमें किसान प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण के समझौते में वादाखिलाफी के विरोध में बैठे हैं। किसानों का कहना है कि 3 मार्च 2025 से जारी यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।

पंचायत की अध्यक्षता सुखबीर ठेकेदार ने की जबकि संचालन नरेंद्र बाबूजी ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में नोएडा के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, मनोज मावी, दादरी जिलाध्यक्ष जोगिंदर भड़ाना और विपिन तंवर मौजूद रहे। पंचायत में किसानों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण के समय प्रत्येक परिवार को एक सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा और मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया था। लेकिन आज भी कई किसानों को उनके मुआवजे के चेक नहीं मिले हैं, जबकि कुछ किसानों को कम राशि के चेक थमा दिए गए हैं।

अशोक भाटी ने कहा कि प्राधिकरण की इस वादाखिलाफी से किसान आक्रोशित हैं। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। पंचायत के बाद किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए धरना स्थल पर फूलों की होली खेली। अशोक भाटी ने सभी से अपील की कि होली के त्योहार पर केमिकल युक्त रंगों से बचें और ऑर्गेनिक गुलाल का प्रयोग करें। बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई और घर की बनी मिठाइयों का सेवन करने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, श्यामवीर सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, जगत सिंह, लीलू सिंह, बिन्नू भाटी, सतवीर भाटी, चंद्रमल, महिपाल भाटी, किरणपाल, महेंद्र भाटी, नरेंद्र भाटी, कर्मवीर भाटी, सुंदरलाल, शिवकुमार शर्मा, अमित नागर, अरुण भाटी, भूप भड़ाना समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे। धरना स्थल पर किसानों के हौसले बुलंद दिखे और सभी ने मिलकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ