मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। राष्ट्रभक्ति, त्याग और बलिदान की मिसाल वीरांगना माँ पन्नाधाय जी की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बम्बावड में होने जा रहा है। राजा नेनसिंह ट्रस्ट के संरक्षक श्यामेन्द्र नागर ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह आयोजन न केवल माँ पन्नाधाय जी के अतुलनीय बलिदान को स्मरण करने का अवसर होगा, बल्कि समाज में उनके त्याग और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणादायक गाथा को जन-जन तक पहुँचाने का भी सशक्त माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर, डॉ. अशोक नागर राजा नेम सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्यामेन्द्र नागर, कल्याण नागर, एडवोकेट, मनवीर नागर, अरविंद नागर, सुशील नागर, मनोज नागर एवं उनकी पूरी टीम गांव-गांव जाकर जोरशोर से तैयारियों में जुटी हुई है। उनका यह अथक प्रयास समाज में राष्ट्रप्रेम और वीरता के मूल्यों को पुनः जागृत करेगा।
माँ पन्नाधाय जी ने अपने पुत्र का बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा की जो अद्भुत मिसाल कायम की, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। इस भव्य आयोजन के माध्यम से हम सभी उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।
जय माँ पन्नाधाय!
0 टिप्पणियाँ