डा.नरेशपाल सिंह ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।
बिजनौर/हीमपुर दीपा। ग्राम फतेहपुर में दिल दहला देने वाली घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। अखिल कुमार के दो वर्षीय इकलौते पुत्र हर्षित की गर्म पानी से झुलसने के कारण मौत हो गई। यह हादसा 9 मार्च की शाम को हुआ जब मासूम हर्षित घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान उसकी दादी मीरा देवी ने टेबल पर गर्म पानी से भरा डिब्बा रखा था। खेलते-खेलते हर्षित डिब्बे के पास पहुंच गया और खेल-खेल में उसने डिब्बे का कुंदा अपनी ओर खींच दिया। इससे गर्म पानी से भरा डिब्बा असंतुलित होकर उसके ऊपर गिर पड़ा।
गर्म पानी में झुलसे हर्षित की हालत गंभीर हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए बिजनौर ले गए, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। वहां से भी उसे दिल्ली के हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सोमवार देर रात हर्षित ने दम तोड़ दिया।
मासूम हर्षित परिवार में इकलौता पुत्र था, उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस हादसे के बाद गहरा शोक छा गया है। हर कोई इस हृदयविदारक घटना से आहत है और परिवार को ढांढस बंधा रहा है।
0 टिप्पणियाँ