दुजाना। शनिवार को गांधी इंटर कॉलेज दुजाना में 77वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतेंद्र सिसोदिया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दादरी विधायक तेजपाल नागर, श्रीचंद शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी उपस्थित रहे।
विद्यालय के विकास हेतु सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी निधि से कुल 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। समाजसेवी बलराज भाटी तिलपता ने भी विद्यालय के विकास में सहयोग करते हुए 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि भेंट की। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ संस्कारवान बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर कर सकती है और बच्चों को देश का भविष्य बताया।
इस अवसर पर नागर क्लब दुजाना द्वारा शूटिंग बॉल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील नागर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षिक और खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजीत नागर ने कुशलता पूर्वक किया।
समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रधान ब्रह्म सिंह नागर, महाराज सिंह नागर. ब्रह्मा सिंह नागर, हरेंद्र नागर, पवन नागर, बबलू बाबा, महीपाल नागर, राजू दरोगा,उप्पी नागर, संजीव चौधरी, ईश्वर शर्मा,सुभाष शर्मा ,मनवीर नागर, यशवीर नागर, ऋषिपाल नागर, उपेंद्र नागर, हरीश नागर, राजकुमार आर्य, ओमवीर आर्य एडवोकेट, मदन पांचाल,आकाश नागर, रमेश बंसल,अजय भाटी, सुखबीर नागर, अनिल नेता जी, अनिल शर्मा, सन्नी नागर, मोनू नागर, प्रवीण नागर, निरज नागर,संसार नागर, अजेन्द्र नागर एवं उदय नागर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के विकास में निरंतर सहयोग का संकल्प दोहराया।
0 टिप्पणियाँ