नोएडा। रविवार 23 मार्च 2025 को ग्राम सलारपुर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दिव्य यात्रा का नेतृत्व श्री चंद्रशेखर गिरि महंत काली मंदिर के सानिध्य में हुआ, जिसमें सैकड़ों मातृशक्ति सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। राधा-कृष्ण, सुदामा, दुर्गा माँ, श्री सियाराम जैसी मनमोहक झांकियों और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा श्री अशोक भाटी, जिला अध्यक्ष भाकियू एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतम बुद्ध नगर की अगुवाई में निकाली गई। यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर, शिव मंदिर, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक, बीज गोदाम स्थित प्राचीन शिव मंदिर, जाहरवीर मंदिर, खेड़ा देवत, संकट मोचन हनुमान मंदिर, भूमिया माता मंदिर, झंडेवाली माता सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों से होकर गुजरी। जगह-जगह पुष्प वर्षा और छबील लगाकर श्रद्धालुओं ने धर्म के प्रति आस्था प्रकट की।
गांव सलारपुर ‘जय श्रीराम’, ‘जय श्रीकृष्ण’, ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से गूंज उठा। अशोक भाटी ने एसएचओ अनुज कुमार सैनी और पुलिस प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस कलश यात्रा के शुभारंभ के साथ 29 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास नेमीशरण की कुमारी लक्ष्मी शुक्ला जी के श्रीमुख से संगीतमय कथा सुनाई जाएगी। वहीं 30 मार्च को प्रथम नवरात्रि के अवसर पर काली माता की मूर्ति पुनः स्थापना, पूर्णाहुति हवन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
अशोक भाटी ने कहा कि ग्राम सलारपुर की सुख-शांति और खुशहाली के लिए ऐसे धार्मिक आयोजनों का विशेष महत्व है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से सनातन धर्म और हिंदुत्व के संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। आयोजन में योगेश भाटी, मनोज भाटी, सोमेश भारद्वाज, राजेश मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, मनोज त्यागी, पप्पू गुर्जर, पार्थ गुर्जर, ओम भाटी, अमित त्यागी, बबलू सिंह, अनिल सिंह, गोपाल पांडे, सुभाष तिवारी, सचिन भती, निखिल चौधरी सहित अन्य गणमान्य ग्रामवासियों ने भाग लिया।
श्री मद्भागवत कथा का यह आयोजन सम्पूर्ण ग्रामवासियों की सहभागिता से एक ऐतिहासिक धार्मिक उत्सव का रूप ले चुका है।
0 टिप्पणियाँ