-->

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 11 गुर्जर महिला प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, समाज के उत्थान का लिया संकल्प।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

माँ पन्नाधाय जयंती समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 11 गुर्जर महिला प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, समाज के उत्थान का लिया संकल्प।

ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र के ग्राम बम्बावड़ में राजा नैन सिंह ट्रस्ट के तत्वावधान में माँ पन्नाधाय गुर्जरी जी की 535वीं जयंती पर आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन “माँ पन्नाधाय का अमर बलिदान” थीम पर किया गया, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह नागर ने की। संचालन राजा नैन सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अशोक नागर और सचिव मास्टर भूपेंद्र नागर ने संयुक्त रूप से किया। मंच भव्य रूप से सजाया गया था, जहां समाज की एकता और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही थी।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा, “माँ पन्नाधाय के त्याग और बलिदान को युगों तक याद रखा जाएगा। उनका बलिदान केवल मेवाड़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा स्रोत है। गुर्जर समाज ने मुझे जो स्नेह और विश्वास दिया है, उसके लिए मैं कृतज्ञ हूं और समाज के हित में निरंतर कार्य करता रहूंगा।”

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने माँ पन्नाधाय के आदर्शों को वर्तमान समाज के लिए प्रासंगिक बताते हुए कहा, “गुर्जरी माताओं का बलिदानी स्वभाव ही माँ पन्नाधाय के त्याग में दिखता है। समाज को एकजुट होकर अपने गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुँचाना होगा।”

दादरी विधायक मा .तेजपाल नागर ने कहा कि “महापुरुषों के बलिदान को याद रखने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए प्रत्येक वर्ष भव्य आयोजन किए जाने चाहिए।” लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “समाज के स्वाभिमान और इतिहास को जीवित रखने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी गर्व महसूस करे।”

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक नागर और श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान ने समाज के राजनीतिक भविष्य पर मंथन करते हुए कहा कि आज समाज को एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधे। उन्होंने कहा, “गुर्जर समाज ने अपने संरक्षक के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुना है। उनका मार्गदर्शन समाज को नई दिशा देगा।”

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, हापुड़ चेयरमैन रेखा नागर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

11 प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान

कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें प्रोफेसर डॉ. सपना, नीलम, सोनिका, बबिता, धनेश, मुनेश, अनिता, सविता, सुनीता सहित अन्य नाम शामिल हैं। सभी को स्मृति चिन्ह, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जनसैलाब उमड़ा, गूंजे जयकारे

समारोह में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। मंच पर ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. अशोक नागर, वरिष्ठ संरक्षक जगत सिंह नागर, श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान, अरविंद प्रधान, नरेंद्र नंबरदार, उदय नागर, प्रदीप वैद्य, जसवंत प्रधान, चंद्रपाल प्रधान, मनमोहन प्रधान, योगिंदर, सतवीर, राजेश, पवन बबली, मौजीराम, मुकेश एडवोकेट, भूमेश प्रधान, सुनील भाटी, राजे कसाना, मनोज नागर, नरेश खारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गुर्जर समाज की एकता और उनके इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। अंत में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ