-->

राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, मुख्य अतिथि रहे अशोक भाटी

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।

नोएडा (सलारपुर), 23 मार्च 2025।
राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल, सलारपुर ने अपने 10वें स्थापना दिवस को भव्यता के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर भाकियू एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के वरिष्ठ नेता अशोक भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

अशोक भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारियों को भारतवासी कभी नहीं भूल सकते। उनके संघर्ष और त्याग ने ही आज़ादी का सूरज उगाया, जिसका फल हम आज़ाद भारत में देख रहे हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर अभिषेक मिश्रा, दानिस सैफी, मनोज त्यागी, सुनील भाटी, विजय चौधरी, राहुल भगत, सुमित चौहान, पार्थ गुर्जर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों का स्वागत चेयरमैन अनिल भड़ाना और प्रिंसिपल निशा भड़ाना द्वारा शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। कराटे टीम की शानदार प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान शैक्षिक प्रदर्शन में उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित करते हुए श्री अशोक भाटी ने मेडल और शील्ड प्रदान की
श्री भाटी ने विद्यालय परिवार को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ