-->

पूर्व कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान शौक संवेदना सभा में शामिल हुए ।


डीपी बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर 

मुजफ्फरनगर।तहसील बुढाना  जनपद  मुजफ्फरनगर  में नगर पंचायत बुढाना के पूर्व अध्यक्ष  वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमुख समाजसेवी जितेंद्र त्यागी के  प्रेम पैलेस स्थित बैंकट आवास पर इनके पिता जी स्व० प्रेम त्यागी जी की तेहरवी रस्म पर  पूर्व कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान  शौक संवेदना  सभा में शामिल हुए । मंत्री जी ने शोक संतप्त परिवार  तथा टीटू योगेन्द्र त्यागी सभासद को भी सांत्वना दी । स्व० प्रेम त्यागी के मरणोपरान्त इनके ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र त्यागी को पगडी बांधी गयी ।  पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने कहा हम सब जीव परमेश्वर का अंश है जो इस भूमंडल पर जन्म लेकर आता है उसे एक दिन जाना ही होता है । हमें अपने जीवन काल में अच्छे और शुभ कर्मों के द्वारा अपने जीवन को अच्छाई की ओर ले जाना चाहिए । जीवन में बड़ी-बड़ी कठिनाई आती है उन कठिनाइयों को भी हमें धैर्यपूर्वक सामना करना चाहिए । 'परमेश्वर हम सबके साथ हैं । इस मौके पर सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष निर्भय सिंह सहरावत , प्रमुख समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मित्तल एस्टेट के ऑनर रजनीश मित्तल , मनीष मित्तल , शिवराज गर्ग योगेश मित्तल एच पी गैस एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मौ० नजर त्यागी ,  गन्ना निदेशक प्रमोद वर्मा ,मुकेश त्यागी प्रमोद कुतुबपुर दताना  प्रतोष त्यागी आदि  ब्रहम भोज के बाद मौन शोक सभा मे शामिल हुये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ