मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी: अंसल हाईटेक टाउनशिप लिमिटेड के मालिक सहजाद अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर फैजल चिस्ती, बाउंसरों और अन्य लोगों के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम बोड़ाकी निवासी एडवोकेट बलराज भाटी ने आरोप लगाया है कि अंसल बिल्डर ने उनके प्लाट पर कब्जा करने, झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने, प्लाट की दीवार तोड़ने और लूटपाट करने की कोशिश की।
बलराज भाटी और अधिवक्ता रोहताश सिंह ने ग्राम चमरावली रामगढ़ के खसरा संख्या 64 में 600 मीटर का प्लाट किसान राधेकिशन शर्मा और श्रीकिशन शर्मा से खरीदा था। जब वे बॉउंड्रीवाल को ऊँचा करा रहे थे, तब अंसल बिल्डर के मालिक और कर्मचारियों ने आकर काम रुकवा दिया, तोड़फोड़ की और धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर थाना दादरी में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंसल बिल्डर पर बिना किसानों से भूमि खरीदे ही नक्शे पर सेक्टर और प्लॉट बनाकर बेचने के कई आरोप पहले भी लग चुके हैं। इससे किसानों और प्लॉट खरीदारों के बीच विवाद बढ़ते रहते हैं। इससे पहले भी अंसल बिल्डर के मालिकों के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में मामला दर्ज हो चुका है।
0 टिप्पणियाँ