मुजफ्फरनगर।कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक राजीव गर्ग ने मां सरस्वती की चरणवंदना से की इसके पश्चात किंडरगार्टन के बच्चों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष नृत्य वन्दना की गई।बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ पतंग उड़ा कर बसंतोत्सव का आनंद लिया।प्रधानाचार्या डॉ गरिमा वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है।उपप्रधानाचार्य श्री क्षितिज श्रीवास्तव ने कहा की मां सरस्वती की विशेष पूजा से हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है।साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं भी अयोजित हुई जिनमें सरस्वती चित्र बनाना, पीले फूल का प्रयोग कर वृक्ष सज्जा, पतंग एवं माला बनाना इत्यादि प्रमुख थी।
क्या अवसर पर सभी शिक्षक एवं
छात्र छात्रा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ