मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
नई दिल्ली, ।: पसमांदा विकास फाउंडेशन पीवीएफ ने नई दिल्ली के अब्दुर्रहमान ऑडिटोरियम, इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, लोदी रोड में एक सफल कौमी तालीमी अवार्ड और शैक्षिक एवं आर्थिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग आए जिसमें करीब 150 महिलाएं और करीब 150 से ज़्यादा उल्मां मौजूद रहें।कार्यक्रम का उद्देश्य मदरसा और आधुनिक शिक्षा के बीच की दूरी को कम करना, महिलाओं को सशक्त और मज़बूत बनाना, स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार करना, कानूनी सहायता प्रदान करना और समुदाय की नींव और सुविधाओं को बढ़ाना था।नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम को संबोधित किया, वहीं हजरत मौलाना मुर्तजा कासमी, शेखुल कुर्रा, मदरसा शम्सुल उलूम, शाहदरा, दिल्ली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।पसमांदा विकास फाउंडेशन के डायरेक्टर मोहम्मद मेराज राईन ने कहा, "इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मदरसा में आधुनिक शिक्षा अपनाने और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया जिसमें महिलाओं और उल्मा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और यहां आए सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।"सम्मान और पुरस्कार कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:- मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार: मुफस्सिर-ए-कुरआन मौलाना मोहम्मद जमालुद्दीन कासमी नक्शबंदी, पूर्व मुफ़स्सिर व खिताब, जामा मस्जिद, दिल्ली- 6- हकिमुल इस्लाम पुरस्कार: जनाब कारी मोहम्मद फरमान कासमी साहब, संस्थापक व मह्तमिम, मदरसा इस्लामिया अरबिया दारुल क़ुरआन, लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश - कय्यूम अंसारी पुरस्कार: डॉ. आय्यूब राईन, संयोजक, दलित मुस्लिम समाज, दरभंगा, बिहार- गुलाम सरवर पुरस्कार: डॉ. मोहम्मद शाहनवाज हाशमी, सहायक प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली- शहीद अब्दुल हमीद पुरस्कार: आफताब आलम अंसारी, पूर्व प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय - आसीम बिहारी पुरस्कार: आजीम अहमद, शोधार्थी, दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यक्रम में हजरत मौलाना कारी अंसारुल हक मजहरी द्वारा कुरान की तिलावत और हाफिज शाहदाब, दिल्ली द्वारा नात-ए-नबी का आयोजन किया गया। मुफ्ती वसीम अकरम क़ासमी साहब, अध्यक्ष, मजलिस उलेमा, पीवीएफ ने स्वागत भाषण दिया, जबकि मोहम्मद मेराज राईन, निदेशक, पीवीएफ ने विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। देश के कई हिस्सों से आए पसमांदा कार्यकर्ता,प्रोफेसर डॉक्टर,इंजीनियर,वकील और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ