मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा, 7 फरवरी 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज कुमार भाटी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने भाटी की पुत्री को आशीर्वाद दिया और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस विशेष अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव ने किया स्वागत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, राम शरण नागर एडवोकेट, अधिवक्ता सभा ने अखिलेश यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन किया और पार्टी की नीतियों पर चर्चा की।
कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह
अखिलेश यादव की उपस्थिति से समाजवादी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मोके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, गजराज नागर, जिलाध्यक्ष बबल भाटी, आरडब्ल्यूए फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर सहित बड़ी संख्या में समर्थक उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए और समाजवादी पार्टी की जय-जयकार की।
राजनीतिक चर्चाओं का दौर
इस मुलाकात के दौरान कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया।
समाजवादी परिवार का मजबूत होता आधार
यह मुलाकात न केवल व्यक्तिगत शुभकामनाओं का अवसर रही, बल्कि इससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ। अखिलेश यादव की इस यात्रा को कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
0 टिप्पणियाँ