मसूद हक्कानी ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स अम्बेडकर नगर।
टांडा, अंबेडकर नगर – सरकार की तमाम योजनाओं के बावजूद ग्राम पंचायत ऐनवा का थनवापूर गांव विकास से कोसों दूर है। गांव में ना सड़क है, ना नाली, और ना ही जल निकासी की कोई व्यवस्था। हालात इतने बदतर हैं कि सड़कें तालाब बन चुकी हैं, गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
गंदगी, जलभराव और टूटी सड़कें बनी ग्रामीणों की रोजमर्रा की मुसीबत
गांव की हालत इतनी भयावह हो चुकी है कि जरा सी बारिश होते ही मुख्य मार्ग कीचड़ और गंदे पानी में डूब जाता है। सड़कों पर बने गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं, और कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। गंदगी में पनप रहे मच्छर और मक्खियां बीमारियों का कारण बन रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा कोई समाधान
ग्रामीणों ने कई बार टांडा उप जिलाधिकारी से जल निकासी और सड़क निर्माण की गुहार लगाई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। गांव में नाली निर्माण न होने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़कों पर बह रहा है। रात के अंधेरे में कच्ची और जलभराव वाली सड़क पर चलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं।
अधिकारियों और प्रधान की अनदेखी से त्रस्त ग्रामीण
गांव के लोगों का कहना है कि विकास योजनाओं का यहां कोई असर नहीं दिखता। अधिकारी और प्रधान समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं, और ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
कब मिलेगा थनवापूर को विकास का हक़?
गांव के हालात सरकारी दावों की पोल खोल रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क और नाली निर्माण किया जाए, ताकि वे इस बदहाल जिंदगी से राहत पा सकें। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान देगा या फिर थनवापूर यूं ही बदहाली के अंधेरे में डूबा रहेगा।
0 टिप्पणियाँ