रामानन्द तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
नई दिल्ली। स्वामी चक्रपाणि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा/ संत महासभा ने महाराष्ट्र के मंत्री द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहिए और अवैध रूप से घुसे हुए इन घुसपैठियों को तुरंत देश से बाहर करना चाहिए, ताकि देश की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा न हो।
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आगे कहा कि यह भारत का कर्तव्य है कि वह अपनी नागरिकता और अपनी सीमाओं की रक्षा करे। उनके अनुसार, जो लोग देश में बिना अनुमति के प्रवेश करते हैं, उन्हें देश से बाहर किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि इन घुसपैठियों से देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है और यह भारतीय नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन करता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है। स्वामी चक्रपाणि ने सरकार से अपील की कि इस मुद्दे को सख्ती से लेकर भारत की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उनका यह बयान राजनीति और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ