दादरी/दिल्ली। नोएडा के सेक्टर-51 में 6 फरवरी को आयोजित होने वाला भव्य रिसेप्शन अचानक शोकसभा में बदल गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र नेता मास्टर अशोक नागर के पुत्र विशाल नागर की शादी 2 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के चौगानपुर स्थित गोल्डन ड्रीम फार्म में संपन्न हुई थी। शादी के बाद परिवार ने बड़े धूमधाम से रिसेप्शन की तैयारी की थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
रिसेप्शन से एक दिन पहले ही विशाल नागर की दादी रामा देवी (79) का निधन हो गया, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया। इस दुखद घटना के चलते रिसेप्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जो इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे, राजनीतिक व्यस्तताओं से समय निकालकर 7 फरवरी को कचैडा गांव पहुंचे और नागर परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिवार को हिम्मत देने की कोशिश की।
इस मौके पर कई अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनमें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री, दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी, देवेंद्र कुमार काउंसलर, प्रधान तेजसिंह, भूमेश नागर, आनंद नागर, अजयपाल नेताजी, राजेन्द्र पहलवान, जीराज, सुनील चौधरी सिलमपुर, अजयपाल गुरु जी, मस्तराम दरोग़ा, चाहत राम , महेन्द्र पहलवान, श्याम नागर, गूलजारी लाल नंदा, बीर सिंह ठेकेदार, आकाश नागर वरिष्ठ पत्रकार, राजकुमार गैझा समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
गांव और क्षेत्र के लोगों ने भी नागर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। इस घटना ने यह साबित किया कि दुख की घड़ी में समाज एकजुट होकर खड़ा रहता है।
0 टिप्पणियाँ