-->

जल निगम के अधिकारी आखिर घटिया गुणवत्ता से सीवर बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करने से क्यों कर रहे हैं परहेज ।



पंकज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गाजियाबाद 

गाजियाबाद ।जल निगम, मोहन नगर जॉन अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गगन विहार वार्ड नंबर 5 मे सीवर का काम करने वाला ठेकेदार पर अवर अभियंता मेहरबान इन्हीं की सह पर लगातार पीला ईट और घटिया किस्म का मटेरियल लगाकर सीवर का मैनहोल तैयार कर रहा है ठेकेदार परंतु ठेकेदार पर कार्यवाही करने में जल निगम के अधिकारी कर रहे हैं परहेज और इसका मुख्य कारण क्या है यह तो जल निगम के अधिकारी व ठेकेदार ही जाने क्षेत्रीय जनता से मिली जानकारी के अनुसार ताजा मामला एक और वार्ड नंबर 5 गगन विहार बी ब्लॉक गली नंबर सड़े नो से सामने आया है जहां पर ठेकेदार घटिया क्वालिटी की पीला ईट वह अत्यधिक मात्रा में बालू रेत और मैनहोल के फर्श में कम मात्रा में कंक्रीट वह मटेरियल डालकर सीवर तैयार कर रहा है जिसे आप फोटो में भी साफ तौर पर देख सकते हैं जिसकी शिकायत जल निगम के अवर अभियंता से लेकर एक्शन तक से पूर्व में कई बार की जा चुकी है बावजूद इसके ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उसको हर बार नया स्रोत ढूंढ कर बचाने का प्रयास लगातार अवर अभियंता राहुल कुमार के द्वारा किया जा रहा है और साथ ही साथ उच्च अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है इसी वजह से अन्य किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है और लगातार घटिया क्वालिटी का मटेरियल लगाकर काम को अंजाम दिया जा रहा है जिससे साफ जाहिर होता है की जल निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से खिलारी कंपनी का इंजीनियर वह ठेकेदार सीवर बनाने मे पीला ईंट,घटिया सीमेंट व अत्यधिक मात्रा में रेत का प्रयोग कर कार्य कर रहे हैं जो कुछ ही दिनों में बिल्कुल बेकार या यूं कहें झज्जर होकर ध्वस्त हो सकता है और जनता को गंदगी का सामना लाजमी करना पड़ेगा परंतु ठेकेदार का क्या है वह तो अपना कार्य करके यहां से चला जाएगा बाद में कुछ भी क्षेत्र में होता रहे मामले की गंभीरता को देखते हुए एक बार फिर इसकी शिकायत की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी की कब तक क्षेत्र में काम कर रहे ठेकेदार पर कार्रवाई हो पाती है और काम को कब तक सही तरीके से कराया जाएगा या ऐसे ही सरकार के द्वारा दिए गए जनहित के पैसे को बर्बाद किया जाता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ