मुजफ्फरनगर। की तहसील बुढाना ने एक बार फिर आई जी आर एस में प्रथम स्थान प्राप्त करके तहसील बुढाना का नाम जनपद मे रोशन किया है
जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी उमेश मिश्रा व उप जिला अधिकारी राजकुमार के मार्ग निर्देशन पर चलते हुए बुढाना तहसील के तहसीलदार महेंद्र सिंह की कड़ी मेहनत एक बार फिर रंग लाई । वहीं बुढाना तहसील ने उत्तर प्रदेश में आई जी आर एस में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । बुढ़ाना के तहसीलदार महेंद्र सिंह यादव ने अपनी निष्ठावन कर्तव्यशैली और कड़ी मेहनत से सब का दिल जीत लिया है तहसीलदार बुढ़ाना महेंद्र सिंह यादव 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस को भी तब सुर्खियों में आए थे जब आपने 26 जनवरी पर तहसील बुढाना में मुजफ्फरनगर में तहसील का सबसे बड़ा भव्य प्रोग्राम किया था । महेंद्र सिंह यादव सामाजिक , धार्मिक तथा एक ऊंची विचारधारा के अधिकारी माने जाते हैं । आप तहसील के कार्य पत्रावली आदि को निपटाने के लिए रात में भी अपने आवास पर कार्य करते रहते हैं तहसीलदार साहब ने कहा बुढाना तहसील का उत्तर प्रदेश मे वन रेंक पर आना सभी अधिकारी व कर्मचारियो की मेहनत का परिणाम है ' ।
0 टिप्पणियाँ