-->

ग्राम दुजाना में ग्राम गोरव उत्सव कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन , वरिष्ठ नागरिकों और संस्थाओं का हुआ सम्मान

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी, दिनांक फरवरी 20/2025 को ग्राम दुजाना निवासी ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने बताया कि ग्राम दुजाना गौतम बुद्ध नगर के एनटीपीसी खंड के ग्राम दुजाना में दुजाना निवासियों द्वारा इस वर्ष ग्राम गौरव उत्सव में विशेष रुप से सातों बिरादरी के व्यक्तियो का ग्राम के विकास के लिए सम्मान किया गया और बम्ब वादन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस ऐतिहासिक आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मेरठ प्रांत प्रचारक अनिल जी और मेरठ प्रांत ग्राम प्रमुख राजकुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव की संस्कृति, वीरता और समाज सेवा को बढ़ावा देना था, जिससे ग्रामीण जीवन और अधिक समृद्ध हो सके। इस आयोजन के दौरान गांव में वर्षों से सभी बिरादरीयों द्वारा दुजाना गांव में समाज कल्याण और विकास के लिए योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उनके योगदान की सराहना और नए समाज सेवकों को प्रेरित करने के लिए प्रदान किए गए। सम्मानित संस्थाएं और व्यक्तिगत सम्मान :1. सैनिक रिटायर्ड एसोसिएशन – गांव के भूतपूर्व सैनिकों की संस्था, जो समाज और युवा पीढ़ी और समाज को प्रेरित कर रही है।, 2. दादी सत्ती मंदिर समिति – इस समिति ने गांव के धार्मिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।, 3.दादी सत्ती मन्दिर समिति ही द्वारा निशुल्क ब्लड डोनेट कराने वाली संस्था – जरूरतमंदों के लिए रक्तदान अभियान चलाकर समाज सेवा में योगदान दिया।, 4. उम्मीद संस्था – गरीब और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया।, 5. संकल्प संस्था – यह संस्था समाज सेवा से जुड़ी है और गांव में कई सामाजिक कार्य कर चुकी है।, 6. ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अप्रीत कौर – गांव के तालाबों की सफाई और जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया, 7. ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट – माता दयावती की स्मृति में 3700 व्यक्तियों का निशुल्क नेत्र इलाज कराने के लिए सम्मानित।
8. तेजवीर सिंह – सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले गणमान्य व्यक्ति।, 9. सुभाष शर्मा, किरण पाल महास्य और प्रकाश – इन सभी को लोकगीत और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया।,10. भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शुशील नागर,11. बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के पूर्व अध्यक्ष आजादी की लड़ाई में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दादरी राव परिवार के सदस्य शुशील भाटी एडवोकेट ,12. बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वर्तमान सचिव अजीत नागर एडवोकेट 13. वरिष्ठ पत्रकार आकाश नागर कचैडा, 14 ओमप्रकाश लोकगीत गायक , 15. राष्ट्रीय लोकगीत गायक महास्य किरणपाल नागर, 16. अनिल नागर कप्तान को परिवार के सदस्य अमित नागर क्रिकेट के बहतर प्रदर्शन के लिए।,17. जय नागर पिता राकेश नागर को धावक के रूप में जो अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जिता विश्व के अंडर 20 में छटे नम्बर के धावक रहै है, 18. विनोद और अनिल बाल्मीकि 19. ईन्द्रराज नागर 26 जनवरी की प्रेड में जिला, पुलिस अधीक्षक द्वारा मिला सम्मान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मूमेंटो और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे गांव के लोगों में समाज सेवा और लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिले। दुजाना गांव में खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, सिनेमा, क्रिकेट, कुंग फू बॉक्सिंग, ग्राम दुजाना में 2006 से स्थापित दुजाना पुस्तकालय की संस्थापक टीम, राजनीतिक ,जज, वैज्ञानिक, अध्यापक प्रधानाचार्य, आर्मी ऑफीसर्स, वरिष्ठ व्यापारी वर्ग सहित कई क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगामी सम्मान समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन व्यक्तियों को पहचान और प्रोत्साहन देना है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। इसके अलावा, अन्य कई क्षेत्रों की दर्जनों हस्तियां, जो समय की बाध्यता के कारण इस बार सम्मान सूची में शामिल नहीं हो सकीं, उन्हें आगामी कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। यह पहल समाज में प्रेरणा और सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से की जा रही है। बम्प वादन प्रतियोगिता गांव के युवाओं और बुजुर्गों के लिए एक रोमांचक आयोजन रहा। इस प्रतियोगिता में युवाओं ने अपनी कला और परंपरागत संगीत वादन का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को गुड़ की बेहली और मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिससे ग्रामीणों में प्रतियोगिता के प्रति उत्साह और बढ़ गया। इस अवसर पर ईलमचंद नागर ने गाव दुजाना के ऐतिहासिक और गौरवशाली अतीत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गांव अपनी परंपराओं, वीरता और सामाजिक समरसता के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है। गांव के योद्धाओं और समाजसेवकों ने देश और समाज की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प सभी ग्रामीणों ने लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ब्रह्म सिंह नागर ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी मा. भूपेंद्र नागर ने संभाली। दोनों ही गांव के सम्मानित व्यक्तित्व हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देते हैं। गांव के इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे देशराज नागर, मा. ब्रह्मा सिंह, गेला सिंह (केप्टेन) महाराज सिंह,  दयानंद नागर, मां. मौजी नागर, राजकुमार आर्य एडवोकेट, ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट, सुखबीर नागर एडवोकेट, सोमेन्द्र नागर (ब्लॉक प्रमुख पुत्र) अजीत नागर, संजीव नागर, डॉ. देवेंद्र सिंह आर्य, संजय नागर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रवीर जी, शुशील कुमार विभाग संघचालक, विनोद कौशिक विभाग कार्यवाह, नोरंग जी जिला संघचालक, ,शिव कुमार सह जिला संघचालक,अशोक भाटी प्रधानाचार्य जिला बोद्धिक प्रमुख , राजकुमार भाटी जिला ग्राम विकास प्रमुख, देवेश एनटीपीसी खंड प्रचारक, अमित दादरी नगर शारिरिक प्रमुख, जयभगवान नागर, विनोद नागर एडवोकेट, डाक्टर सतीश नागर, शरदाराम नागर,चन्द्रपाल नागर, निर्देश पहलवान, अजेन्द्र नागर, कर्मवीर आर्य, यशबीर भगत, मोनू भगत, विनय नागर, सत्या नाखर,अजय नागर, क्रीस नागर , विक्की नागर,रमेश बंसल, अजय भाटी जीएसटी अधिकारी, आदित्य शर्मा, प्रवीन नागर कल्दा, भारत कुमार, ,अनिल कुमार ,विनोद कुमार इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस आयोजन में पूरे ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे यादगार बना दिया। बम्ब वादन प्रतियोगिता और सम्मान समारोह ने गांव के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को और मजबूत किया। इस आयोजन से गांव के युवाओं और बुजुर्गों को अपनी परंपराओं और समाज सेवा के प्रति जागरूक होने का संदेश मिला। ग्राम दुजाना में इस तरह के आयोजनों से गांव की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है और आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ