-->

विश्व हिंदू परिषद नोएडा में समरसता की ऐतिहासिक गूंज जातिवाद के बंधन तोड़ने का महाअभियान प्रारंभ।





मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा, ।विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर द्वारा सामाजिक समरसता संगोष्ठी का आयोजन भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर,एच 107 सेक्टर 12 मे किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जातियों में बंटे हिन्दू समाज को जाग्रत कर एकता और समरसता घोलने का रहा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान विनायक राव देशपांडे जी केंद्रीय सह संगठन महामंत्री विश्व हिंदू परिषद ने स्पष्ट शब्दों  बताया कि अब जातियों में बंटे हिंदू समाज को एकजुट करने का समय आ गया है। छुआछूत और जातिगत भेदभाव को सदा के लिए समाप्त करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। हिंदू समाज केवल एक है।हम सब भाई-भाई हैं।” समरस हिंदू समाज,समर्थ भारत ऐसा संदेश दिया   विश्व हिन्दू परिषद नोएडा महानगर की  अध्यक्ष  बहन छाया  सिंह ने कहा  सभी हिंदू सहोदर भाई हैं।  जन्म के आधार पर कोई छोटा बड़ा नहीं होता है। हम सब ऋषिपुत्र हैं और भारत माता की संतान हैं। विहिप नोएडा महानगर  के  मंत्री दिनेश महावर जी ने कहा कि जात पात कि करो विदाई , हिन्दू - हिन्दू भाई-भाई और हिन्दू समाज  वट वृक्ष के समान है।   इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बालक राम प्रधान जी निवासी गांव विशनपुरा, विशिष्ट अतिथि श्री रविन्द्र जंघालिया वाल्मीकि जी, श्री राजकुमार डुगर जी प्रांत मंत्री मेरठ प्रांत ने कहा  जाति के नाम पर फैली दूरियों को मिटाने और समरसता का संकल्प दोहराने के लिए एक विशाल सामाजिक समरसता संगोष्ठी का आयोजन नोएडा महानगर मे किया गया इस भव्य कार्यक्रम ने पूरे शहर में एक नई चेतना संचार हुआ, अब जाति नहीं, हिंदू पहचान होगी पहली प्राथमिकता! कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे महानगर कोषाध्यक्ष अनिल जी , महानगर उपाध्यक्ष सतवीर जी, अनुराधा जी , महानगर समरसता प्रमुख श्यामवीर जी, सह समरसता  प्रमुख वीरू जी, सह मंत्री राजीव जी , प्रवेश जी, बजरंग दल संयोजक सुमित जी , धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र जी, प्रचार प्रमुख राहुल जी , द्वारा कार्यक्रम   का आयोजन किया गया  जिसमे नोएडा महानगर के हिन्दू समाज  व सभी प्रखण्ड , खण्ड  समिति उपस्थित रही,।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ