-->

72 कृषकों के भूखण्डों के सापेक्ष ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण की गयी।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।ग्राम मूंजखेडा, परगना दनकौर तहसील व जिला गौतमबुद्धनगर के 07 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का ड्रा श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औ० वि० प्राधिकरण की अध्यक्षता में  अजय कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर व  राजेन्द्र कुमार भाटी, प्रभारी महाप्रबन्धक परि०, विजय प्रकाश मिश्र,  प्रभात राय, हरिप्रताप सिंह तहसीलदार, व  मनीष सिंह, प्रभारी तहसीलदार,  पंकज बरतरिया, संजय कुमार, ना० तहसीलदार व प्रबन्धक, नियोजन व सम्पत्ति यमुना एक्सप्रेसवे औ० विकास प्राधिकरण व कृषकों की उपस्थिति में प्राधिकरण के सभागार कक्ष में आज दिनांक 03.02.2025 को भूलेख विभाग द्वारा कराया गया, जिसमें कुल पात्र 72 कृषकों के भूखण्डों के सापेक्ष ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ