मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा।9th यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 2025 बरेली में आयोजित हुई जिसमें तरंग शर्मा ने टी 44 कैटेगरी में 400 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त करके अपने जिला गौतम बुध नगर का नाम रोशन किया तरंग शर्मा मोहल्ला न्यादरगंज में रहते हैं इनके पिता कमल शर्मा इंजीनियर है उनकी माताजी अंजू शर्मा ग्रहणी है। तरंग शर्मा पहले भी कई मेडल जीतकर ला चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ