-->

जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद की 41वीं वार्षिक साधारण निकाय बैठक हुई संपन्न

राजेंद्र चौधरी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।

गाजियाबाद, 11 फरवरी 2025: जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, गाजियाबाद की 41वीं वार्षिक साधारण निकाय बैठक का आयोजन बैंक के मुख्यालय आर.डी.सी, राजनगर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कृष्णपाल सिंह, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक ने की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. जितेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में बैंक के वित्तीय प्रदर्शन, नई योजनाओं और सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई। सहकारिता मंत्री ने बैंक के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए इसे किसानों, व्यापारियों और आम जनता के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार सहकारी बैंकों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

बैंक के चेयरमैन कृष्णपाल सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक का कुल व्यवसाय 1800 करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान 650 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित किए गए, जिससे किसानों और छोटे व्यापारियों को काफी सहायता मिली। बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए भी कई नई योजनाओं की घोषणा की गई।

इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक विवेक सिंह, प्रमुख सहकारी अधिकारी प्रमोद कुमार, डीजीएम अजय कुमार शर्मा, डीजीएम रोशन चंद्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

— रिपोर्ट: जिला सहकारी बैंक, गाजियाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ