-->

विजय सिंह पथिक जी का 144वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वाधान में हुआ भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वाधान में क्रांतिवीर, स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर पत्रकार, कवि और ओजस्वी वक्ता विजय सिंह पथिक जी का 144वां जन्मदिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर यशवीर सिंह ने किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, राष्ट्रीय महासचिव रामशरण नागर एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार नागर की विशेष भूमिका रही। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया जोश

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दौड़, रस्साकशी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

गुर्जर समाज के उन प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट कंगना कसाना को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

गुर्जर समाज के अधिकारियों और विशिष्ट जनों का सम्मान

गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार और धर्मवीर सिंह को पुष्प, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस आयोजन में दिनेश गुर्जर, जिले सिंह, शेर सिंह भाटी, इलम सिंह नागर, अजीत मुखिया, सुनील भाटी (कठेरा), अशोक भाटी, रामशरण नागर एडवोकेट, ममता भाटी, ज्योति सिंह, अनीता नागर, सविता गुर्जर, नूतन भाटी, मानवीर नागर, शिवम मावी, बलबीर आर्य और नीतीश नागर सहित कई विशिष्ट जनों ने भाग लिया।

यह भव्य आयोजन समाज की एकता, संस्कृति और गौरव को प्रकट करने वाला रहा, जिसमें समाज के युवाओं और बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ