-->

कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ पार्षद रवि भाटी ने रिबन काटकर किया l

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। पार्षद रवि भाटी ने बताया कि दिनांक 21जनवरी 2025 को श्री राम मंदिर स्थापना वार्षिक उत्सव दिवस पर श्री गोरी शंकर मंदिर विक्रम एंक्लेव में श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में आज मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जिसमें विक्रम एंक्लेव, छाबड़ा कॉलोनी, शालीमार गार्डन के भक्तों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलश यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान के नाम का गुणगान किया ! उसके पश्चात् रामायण का पाठ आरंभ हुआ। ओर मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे इस कलश यात्रा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान हुआ l 

पंडित तारा कांत झा और पंडित बाल्मीकि झा ने बताया कि आज कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने कलश लेकर शोभा यात्रा में साथ चली ओर आज शाम को दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें हम श्रीराम मंदिर की स्थापना की खुशी में दीप जलाएंगे। ओर 22 जनवरी को रामायण समापन होने के बाद सुबह रामायण पाठ का समापन किया जाएगा। रामायण समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा l 

इस अवसर पर गोरी शंकर मन्दिर छाबड़ा कॉलोनी के मुख्यपुजारी पंडित तारा कान्त झा ,पंडित बाल्मीकि झा जी, मुकेश यादव, रामपाल उपाध्यक्ष, उदयवीर चौधरी, समाचार, दीपक सैन, विनोद यादव, सुमित, रविन्द्र, अमर सिंह, विजेंद्र मावी, हर्ष इत्यादि माता बहनों ने कलश यात्रा में सम्मिलित हुए l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ